बागेश्वर, अप्रैल 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। अराजक तत्वों ने तहसील रोड पर खड़ा कूड़ा डंपर में रखे कूड़े को आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने 112 पर काल की। फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पहुंची। शहर के बीचोंबीच लगी आग को नियंत्रित किया। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। मजियाखेत जाने वाले रास्ते पर कूड़ा घर है। जहां लोग कूड़ा निस्तारित करते हैं। उसी स्थान पर कूड़ा उठाने के लिए एक डंपर भी खड़ा रहता है। लोग उसमें घरों का सूखा कूड़ा निस्तारित करते हैं। बीते शु्क्रवार की रात लगभग 12 बजे किसी अज्ञात ने डंपर में रखे कूड़े को आग लगा दी। आग तेजी से फैलने लगी। इससे होटल, माल तथा आवासीय घरों से लोग बाहर निकल आए। गनीमत रही डंपर के टायरों को आग पकड़ने से पहले फायर की टीम पहुंच गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जीएस रावत ने बताया कि दो फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। डंपर...