मिर्जापुर, जुलाई 1 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में सोमवार की रात अराजकतत्वों ने शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे भक्तों में आक्रोश है। पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। क्षेत्र के रैकरी गांव रीक्षबाबा का शिव मंदिर है। गांव निवासी अरविंद सिंह राणा मंदिर का जीर्णोद्धार कराए थे। वह मंदिर में पूजन करने जाते थे। दो दिन पहले ही मंदिर में स्थापित शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा सोमवार की रात में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिए। सुबह जब अरविंद मंदिर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त शिवलिंग व प्रतिमा देख उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी होते ही आस-पास के लोग पहुंच गए। मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने से भक्तों में आक्रोश है। अरविंद सिंह राणा ...