प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- बाघराय थाना क्षेत्र के मैधार गांव निवासी लालचन्द ने धान के फसल की कटाई कर मड़ाई के लिए खलिहान में रखा था। शुक्रवार को दिन में करीब 10 बजे अज्ञात अराजकतत्वों ने खलिहान में आग लगा दिया। जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई। खेत का एक दाना भी पीड़ित परिवार के घर नहीं आ पाया। पीड़ित लालचंद ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...