कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- विद्युत उपकेंद्र सैंता के मूरतगंज से कशिया जाने वाली सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के पास पड़े खरतपवार में अराजक तत्वों ने आग लगा दिया। अगल-बगल लगे सौ व ढाई सौ केवीए के दो ट्रांसफार्मर फुंक गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मूरतगंज कस्बे के सैंता पावर हाउस अंतर्गत मूरतगंज से कशिया जाने वाली सड़क के बगल में लगे ट्रांसफार्मर के पास पड़े खरपतवार में रविवार की सुबह किसी अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग इतनी तेज भड़की कि ट्रांसफार्मर उसकी जद में गए। देखते ही देखते ने आग ने सौ व ढाई सौ केवीए के टांसफार्मर को जलकर खाक कर दिया। ट्रांसफार्मर फुंकते ही सैकड़ों घर की बत्ती गुल हो गयी। बिजली की सप्लाई बाधित हो जाने से लोगों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गई है। उधर, आग लगने की जानकारी लोगों ने पुलिस और फायर ब्...