बहराइच, मई 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर इलाके के खसहा मोहम्मदपुर में स्थित जय मां बागेश्वरी के मंदिर में शुक्रवार सुबह कुछ अराजकतत्वों ने अंदर घुस तीन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी भनक जब श्रद्धालुओं को लगी भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी भनक लगते ही सीओ महसी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। नाराज लोगों को समझाया। खंडित प्रतिमाओं को विसर्जित करा दिया गया है। पुजारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। किसी को नामजद नहीं किया गया है। देर रात सैकड़ों लोगों ने जमा होकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। पुलिस ने मामला शांत कराया। रामगांव थाने के खसहा मोहम्मद पुर स्थित जय मां बागेश्वरी मंदिर में शुक्रवार सुबह दस बजे मंदिर में कुछ अराजक तत्व घुसे। उन्होंने मंदिर में स्थापित हनुमान जी, पार्वती व शि...