मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- भोगांव। तहसील परिसर में शुक्रवार को अराजक तत्वों ने बैनामा लेखक की अलमारी को रात्रि में क्षतिग्रस्त कर दिया और कुछ वकीलों की कुर्सियां तोड़ डाली। जानकारी पर अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। बैनामा लेखक संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, परिषद अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह और स्टांप विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा सहित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील परिसर में सुरक्षा के लिए केवल एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी और चार-चार होमगार्ड तैनात हैं, बावजूद इसके अराजक तत्व बार-बार चोरी और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है और प्रतिनिधि मंडल ने तोड़फोड़, चोरी व नुकसान की घट...