कुशीनगर, अप्रैल 14 -- जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना गांव के मुख्य द्वार पर लगे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पोस्टर को अराजक तत्वों ने फाड़ दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह धरना देकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीदार व प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर लोगों का धरना समाप्त हुआ। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना गांव के मुख्य द्वार पर लगे बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की पोस्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़ दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर समाजसेवी हरिकेश और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या के नेतृत्व में सैकड़ों लोग गेट के समीप पहुंच कर विरोध जताते हुये धरने पर बैठ गये और बाबा साहब की पोस्टर लगवाने की मांग करने लगे। हरिकेश ने कहा कि बाबा साहब की जंयती के एक दिन पूर्व अराजक तत्वों द्वारा इ...