बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर राह चौराहे पर स्थित प्राचीन देवस्थान व मंदिर में गुरुवार की रात अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सतरिख चिनहट रोड के किनारे बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के लालच में मंदिर की मूर्ति को हटाकर अलग रख दिया है। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को गुरुवार की रात अंजाम दिया गया। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोग भारी संख्या में मंदिर पहुंचे और घटना की निंदा की। ग्रामीणों का कहना है कि दशहरा पर्व की छुट्टी होने और पुलिस की सक्रियता कम होने का लाभ उठाकर मंदिर परिसर में तोड़ फोड़ कर मूर्तियां हटाकर अलग ...