बलिया, सितम्बर 21 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के नरांव गांव में स्थित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को शनिवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बातचीत कर मामला शांत कराया तथा प्रतिमा का मरम्मत कराया। गांव के पास से गुजर रहे कुरेजी मार्ग के किनारे करीब डेढ़ दशक पहले प्रतिमा स्थापित की गयी थी। पास में मौजूद बस्ती के कुछ लोग रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद टहल रहे थे। इसी बीच उनकी नजर क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पड़ी तो भीड़ जुट गयी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम रसड़ा रवि कुमार और कई थानों की फोर्स के साथ प्रशिक्षु सीओ सुधीर सिंह, एसओ राजेश बहादुर सिंह आदि पहुंच गये। पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत कराने के साथ ही कार्रवाई का भर...