जौनपुर, दिसम्बर 6 -- खेतासराय(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नौली गांव तिराहा के पास शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने टाइल्स एवं प्लंबर के एक व्यवसायी की हाकी डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को पीएचसी सोंधी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने रेफर कर दिया। पुलिस ने नौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर अशरफपुर गांव निवासी 27 वर्षीय शिवम चौरसिया की नगर में थाना गेट के पास चौरसिया टाइल्स एवं प्लंबर की दुकान है। उनके पिता तहसीलदार चौरसिया की बाजार में चाय की दुकान है। रोज की भांति रात्रि साढ़े नौ बजे दुकान बंद करने के बाद पिता-पुत्र बाइक से घर जा रहे थे।‌ नौली तिराहा से कलापुर रोड पर पीछे आ रहे तीन बाइक सवार अज्ञात युवकों ने शिवम चौरसिया की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिय...