बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर मजरे गदिया में अराजक तत्वों ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं। लोगों ने अराजकतत्वों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह, रमेश चंद्र भारती, सुभाष चंद्र रावत, मोहित राजदान आदि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर कोतवाली के मदरहा मजरे गदिया गांव में सामुदायिक शौचालय के पास बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित थी। सात फरवरी की भोर में अराजकतत्वों ने इस प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा गायब है। शुक्रवार की सुबह लोगों ने जब क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों व भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने अराजक तत्वों को चिंहित करने औ...