हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अराजक तत्व अब बिजली कटौती का कारण भी बनने लगे हैं। गुरुवार देर रात ऊंचापुल फीडर से जुड़ी बिजली की लाइन में अराजक तत्वों ने रस्सी में पत्थर बांधकर तारों को आपस में उलझा दिया। जिससे फीडर से जुड़े क्षेत्र की बिजली गायब हो गई। वहीं इसके कारण एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। जिससे बदले जाने से शुक्रवार को भी क्षेत्र के लोगों को दिनभर बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। गर्मी में होने वाली बिजली कटौती से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं अब अराजक तत्व भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को देर रात लगभग 1.30 बजे ऊंचापुल क्षेत्र की प्रगति विहार, गीता एन्क्लेव के पास बिजली की लाइनों में अराजक तत्वों ने रस्सी में पत्थर बांध कर फेंक दिया। जिससे यहां मौजूद लाइन के तीनों तार आपस में उलझ गए। इसके साथ ही ऊंचा...