हाथरस, अगस्त 19 -- सादाबाद। सशक्त भारतीय गौ रक्षा संरक्षण सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गो सेवक सचिन दीक्षित ने मंगलवार की शाम को सादाबाद कोतवाली में एसओ को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में सचिन दीक्षित ने बताया कि शाम छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि गांव कूपा में अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया है, जिससे हिंदू समाज की धर्मभावनाएं आहत हैं। पुलिस द्वारा नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है, लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई है। तहरीर में मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की गई। मौके पर काफी संख्या में अन्य गौरक्षक व गो सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...