मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर स्थित ग्राम देवता डीह बाबा की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह डीह बाबा की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करके समझा-बुझाकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीनगर गांव स्थित ग्राम देवता डीह बाबा की मूर्ति वर्षों से स्थापित है। यहां पर श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने के लिए आते हैं। शनिवार की सुबह में काफी संख्या में ग्रामीण टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर ग्राम देवता डीह बाबा की क्षतिग्रस्त मूर्ति पर पड़ा। क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर स्थानीय लोगों...