फतेहपुर, जून 27 -- बिंदकी। बुधवार की रात में अराजक तत्वों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगा दिया, जिसके चलते लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी को सुबह घटना की जानकारी हो सकी। दुकान मालिक ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मिस्सी गांव में इंद्रेश कुमार निवासी ग्राम बाबूपुर की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। दी गई तहरीर में उसने बताया कि बुधवार को वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात में दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई और जब ताला नहीं टूटा तो छेनी से दुकान का एंगल तोड़कर दुकान में आग लगा दी। जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया। मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। भुक्तभोगी ने शंका व्यक्त किया कि कुछ लोगों ने कई दिन पहले बर्बाद करने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...