देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। एटीएम मशीन में कैश फंस जाने को लेकर ग्राहकों ने गुरूवार को पथरदेवा में जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक को ग्राहकों ने घेर लिया। ग्राहक शाखा प्रबंधक से एटीएम में फंसे पैसे को देने की जिद करने लगे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह से मामला शांत हुआ। पथरदेवा कस्बे की मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन लगी है। गुरूवार की सायं चार बजे कस्बे के रहने वाले सिट्टु ने एटीएम से 10 हजार रूपए निकालने के लिए अपना कार्ड डाला। जरूरी प्रक्रिया करने के बाद मशीन से कैश निकलने की आवाज आई, लेकिन पैसा बाहर नहीं निकला। इसी बीच सिट्टु के मोबाइल पर बैलेंस कटने का मैसेज आ गया। उसके बाद दो अन्य ग्राहकों ने भी एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश की। उन लोगों का भी पैसा नहीं निकला। एक ग्राहक का ...