जौनपुर, जनवरी 4 -- जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव में रविवार को ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीओ सिटी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अराजकता तथा गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सीओ सीटी ने कहा कि आगामी कुछ महीने बाद पंचायत चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का आपसी व्यवहार खराब न करें। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का संदिग्ध कार्य करता हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने लोगों को अपना सीयूजी नम्बर देते हुए कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तत्काल सूचना दें। बदमाशों तथा मनबढ़ों पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, प्रधान अमरसेन यादव, व...