पटना, जुलाई 13 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उन्माद-उत्पात व अराजकता के माहौल में किसी का व्यवसाय सुरक्षित नहीं रह सकता। बिहार को बदलने के लिए सरकार बदलना जरूरी है। माले के महासचिव भट्टाचार्य रविवार को रवींद्र भवन में व्यवसायी महासंघ की ओर से आयोजित स्थापना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट लूट और श्रम कानूनों के खिलाफ किसान-मजदूरों के साथ मिलकर छोटे व्यवसासियों को एकजुट होना होगा। आरोप लगाया कि केवल ओवरब्रिज, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी परियोजना की बातें हो रही है, जबकि छोटे बाजार, छोटे उद्योग और स्थानीय व्यापार को कोई समर्थन नहीं मिल रहा। भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि अपराध की घटनाओं का प्रतिकार करते हुए शांति और भाईचारे का माहौल कायम करना होगा। तभी व्यापार सुरक्षित रहेगा और आगे बढ़ेग...