नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अराजकता का वातावरण पैदा करने वालों के खिलाफ संवाद महत्वपूर्ण व जरूरी है। स्वयं के वर्चस्व को स्थापित करने के लिए संवाद को बाधित किया जाता रहा है। जहां दुनिया में अशांति और अराजकता है, वहां सस्टेनेबल विकास की बात करना बेमानी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित 26वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिसेस ऑफ वर्ल्ड (आईसीसीजेडब्ल्यू) के उद्घाटन समारोह में ये बातें रखीं। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम् यानी 'होल वर्ल्ड इज वन फैमिली, हैज बीन बेसिक फिलॉसफी ऑफ इंडिया फॉर थाउजैंड्स ऑफ ईयर्स' की भावना से विश्व को अवगत कराते हुए इसे भारत की हजारों वर्षों की परंपरा करार दिया। कहा कि संकट के समय शरण देने और आ...