छपरा, नवम्बर 2 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव-के मद्देनज़र डीएम अमन समीर व एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने सोनपुर में फ्लैग मार्च किया, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। सोनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आमजन से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, अफवाह या भय फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस क्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी पर्चा भी वितरित...