प्रयागराज, जनवरी 10 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में चल रहे माघ मेले को लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने अफसरों को स्नान पर्वों पर संगम नोज पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के मन में इच्छा होती है कि वह संगम नोज पर ही स्नान करें, इसलिए मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर अत्यधिक दबाव रहेगा, जिसके दृष्टिगत पहले से ही सारे आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज में तीर्थयात्रियों को डिजिटल मार्गदर्शन देने के लिए माघ मेला सर्विस ऐप का भी उद्घाटन किया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। सीएम ने...