बरेली, जून 19 -- बरेली कॉलेज में छात्र संगठनों से जुड़े शरारती और अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात करेंगे। चीफ प्रॉक्टर शरारती तत्वों का पूरा कच्चा-चिट्ठा एसएसपी को देंगे। बरेली कॉलेज में आए दिन छात्र संगठनों से जुड़े शरारती तत्व माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों की आपसी लड़ाई भी बढ़ती जा रही है। दोनों संगठन के पदाधिकारी आए दिन झगड़ते रहते हैं। एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दे चुके हैं। इनके बीच खतरनाक गैंगवार का खतरा बढ़ता जा रहा है। रोक के बाद भी छात्र नेता रौब जमाते हुए कैंपस के अंदर अपने वाहन लेकर आ जाते हैं। बीते दिनों विद्यार्थी परिषद का एक पदाधिकारी एक छात्रा को बुलेट पर बैठाकर परीक्षा कक्ष तक ...