सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- कूरेभार (सुलतानपुर), संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमऊ जासरपुर को बीती रात अराजकतत्वों ने निशाना बनाया। तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देकर अमऊ जासरपुर पीएचसी प्रभारी अरूणेश सिंह ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल को नुकसान पहुंचाया जा चुका है। चोरी की घटना भी हो चुकी है। वहीं कूरेभार थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...