कौशाम्बी, जून 23 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव स्थित कंपोजिट स्कूल को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। प्रधानाध्यापक अजय साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अन्य स्टॉफ के साथ विद्यालय पहुंचे तो देखा कि परिसर में रखे गमले टूटे पड़े थे। अराजकतत्वों ने पौधों को उखाड़कर फेंक दिया था। नल की टोटियां भी टूटी हुई थीं। कमरों का दरवाजा तोड़कर फर्नीचर तोड़ा गया था। प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी बीईओ नीरज उमराव के साथ स्थानीय पुलिस को भी दे दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...