कुशीनगर, अप्रैल 17 -- हाटा/ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र में सुकरौली नगर पंचायत के विशुनपुर ठूठी में श्री श्री विष्णु महायज्ञ में बने यज्ञमंडप में बनी प्रतिमा को कुछ अराजकतत्वों ने तोड़ दिया और झोपड़ी फूंक दी। उसमें रखी पूजन सामग्रियां जलकर राख हो गयीं। बुधवार को भोर में आग की लपटें देख यज्ञ समिति के लोग मौके पर पहुंचे तो अराजक तत्व भाग निकले। यज्ञ समिति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद तहरीर के आधार पर सुकरौली नपं के ही बगल के रामजानकी नगर वार्ड के छह मनबढ़ों पर नामजब व कुछ अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। दो मनबढ़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। शेष की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गंभीर बात यह है कि मंगलवार की देर शाम को मनबढ़ यज्ञमंडप के पा...