मिर्जापुर, अगस्त 2 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने मड़ई में आग लगा दी। आग से मड़ई और अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं मड़ई में सो रहे दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी विजय कुमार दिव्यांग हैं। नदिहार गांव में राजगढ़ घोरावल मार्ग किनारे अंग्रेजी शराब की दुकान के पास मड़ई लगाकर उसी में चाय-पान की गुमटी चलाते हैं। दुकान चलाकर ही परिवार का भरण पोषण करते हैं। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद दुकान बंद कर अंदर सोए थे। उसी दौरान किसी ने मड़ई में आग लगा दिया। विजय ने बताया कि मड़ई में आग की लपटें देख किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन तब तक आग से मड़ई जलकर राख हो गई। इस संबंध...