सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सिधौली, संवाददाता सिधौली कस्बे में अराजकतत्वों ने हाइवे किनारे बने मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर एसडीएम सिधौली को ज्ञापन सौंपा हैं। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी अतुल तिवारी ने बाताया कि सिधौली बस अड्डे के पास कुछ समय पहले हनुमान मंदिर बना था जिसमें बनी मूर्ति अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने, मंदिर परिसर में कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व मूर्ति स्थापना व मंदिर का जीर्णोद्धार प्रशासनिक देखरेख में कराए जाने की मांग की। पदाधिकारियों का कहन...