उरई, नवम्बर 4 -- एट। एट थाना क्षेत्र के सेई मौजे में खेत में बने शिव मंदिर को सोमवार रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर डाला। इस दौरान शिवलिंग को भी उखाड़ दिया और मंदिर में लगी जाली भी उखाड़ कर गड्ढा कर दिया। मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने जब मंदिर की हालत देखी तो आक्रोश प्रकट किया। इससे मौके पर काफी लोग जमा हो गए और कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। सोमवार रात सेई मौजे में मंदिर के कुछ अराजक तत्वों ने शिवलिंग उखाड़ दी और गहरा गड्ढा कर दिया। वहीं गुम्मद को भी क्षतिग्रस्त किया। पर इस बात की भनक किसी को न लगी। जबकि, मंगलवार दोपहर किसान मनीराम पांचाल निवासी एट खेतों में फसल देखने गये थे तभी उन्हीं के खेतों में पाखर के नीचे बने शिव मंदिर को जब देखा तो वह सन्न रह गए। धीरे-धीरे यह खबर आग के तरीके से फैल गई और लो...