मिर्जापुर, अगस्त 11 -- इमिलियाचट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो जलाशय के पास स्थित मां नवकुंडी और नंदी की मूर्ति को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में लगा घंटा भी चुरा ले गए। किसानों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जरगो जलाशय के पास मंदिर में मां नवकुंडी और नंदी की मूर्ति स्थापित है। शनिवार की रात अराजकतत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मंदिर में लगा घंटा भी चुरा ले गए। रविवार की सुबह जब किसानों को मामले की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए। किसान कल्याण समिति के बैनर तले मंदिर पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को तत्काल पकड़े जाने की मांग की। किसान कल्याण समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने बताया की लगभग सत्तर वर्षों से जरगो जलाशय के किनारे पहाड़ी पर स्थापित नवकुंडी देवी का विगत ...