मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरहदां गांव स्थित शिव जी मंदिर में स्थापित नंदी जी की मूर्ति को शनिवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह दर्शन पूजन करने ग्रामीण पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि फरहदा गांव में किसी अराजकतत्व ने नंदी जी की प्रतिमा खंडित कर दिया है। जल्द ही अराजकतत्व को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...