बाराबंकी, नवम्बर 24 -- सिरौलीगौसपुर। श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा श्रीकोटवाधाम के पूर्वी फाटक के पास स्थित मिठाई की दुकान के काउंटर का शीशा अराजक तत्वों ने तोड़ दिया।इसके बाद पहुंचे बंदर मौके का फायदा उठाते हुए दुकान में रखी मिठाई आदि खाद्य सामग्री खा गए। थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के मन्दिर के पूर्वी गेट के सामने ग्राम तहसीपुर के छुन्नीलाल जायसवाल पुत्र छोटेलाल की मिठाई की दुकान है। बीती रात अज्ञात शरारतीतत्वों ने काउंटर तोडकर गिरा दिया। जिससे मिठाई छिटक गयी फिर क्या था बंदरों की चांदी हो गई। मौके पहुंचे बंदरों के दल ने लगभग दस किलो मिठाई सफाचट कर दी। पीड़ित छुन्नीलाल ने पीआरबी को जानकारी दी। मौके पर पंहुची पीआरबी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मंदिर की सीसी टीवी कैमरे से शरारती लोगों की पहचान में जुट गई है।...