कानपुर, जून 8 -- गंगा बैराज के रेलिंग की जाली कुछ दिन पहले अराजकतत्वों ने तोड़ दी। जाली के टूटे स्थान से स्टंटबाज नदी में छलांग लगाते हैं। मामला संज्ञान में आते ही सिंचाई विभाग सजग हो गया। अधिकारी अविलंब जाली लगवाने की बात कह रहे हैं। साथ ही, अज्ञात पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। गंगा बैराज पर पूरे दिन स्टंट दिखाने वाले तैराकों का जमावड़ा रहता है। इनमें कुछ उत्साहियों ने बैराज से नदी में छलांग लगाने के लिए जाली को ही तोड़ दिया। पानी कम होने के चलते तैराक बेखौफ होकर बैराज से नदी में छलांग लगाते हैं। बैराज की देखरेख करने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने टूटी जाली को गंभीरता से नहीं लिया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने घटनाक्रम सिंचाई विभाग के संज्ञान में लाया तो अधिकारी भी हरकत में आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...