मिर्जापुर, जनवरी 23 -- लालगंज। क्षेत्र के दादरी गांव में बुधवार की रात अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को मूर्ति तोड़ दी। वहीं गुरुवार को सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के साथ अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी लालगंज को पत्रक सौंप कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष लालगंज को निर्देश कि तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जाए। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और नवीन मूर्ति लाकर दादरी गांव में लगवा दिए। तब मामला शांत हुआ। पत्रक सौंपने वलों में कमलेश कुमार गौतम, रामजी, राम आधार, अशोक सिंह, धर्मेंद्...