मिर्जापुर, जुलाई 19 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित पार्क में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। संतनगर के दीपनगर में आंबेडकर पार्क है। पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह आस-पास के लोग पहुंचे तो क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अराजकतत्वों की ओर से बार बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठ...