गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। भुड़कुडा थाना क्षेत्र के शाहापुर बहोर राय गांव में एनएच 124 डी के किनारे बनी डीह बाबा की प्रतिमा को गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह मौके पर पहुंचे। जांच के बाद ग्राम प्रधान राम आधार चौहान को मौके पर बुलाया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ढकवाते हुए कारीगर बुलाकर सही कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय एनएच 124 डी पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जगह-जगह पर लोग बैठकर शराब पीते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...