बलिया, नवम्बर 17 -- बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा दियारे में लगाए गये चार किसानों के चार पंपिंग सेट को शरारती तत्वों ने तोड़कर बुरी तरह से नष्ट कर दिया है। बोरिंग में गिट्टी, ईंट पत्थर व मिट्टी भरकर उसे जाम भी कर दिया है। शरारती तत्वों के इस कारनामे से ग्रामीण किसान परेशान है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात शरारती तत्वों ने सोनबरसा निवासी गीतकार महंत सिंह बलियावीं, कन्हैया उपाध्याय, लूट्टू सिंह व बच्चा सिंह का पंप सेट फाउंडेशन से उखाड़ कर उसे पलट दिया गया तथा बुरी तरह से तोड़ दिया गया है। जबकि पंप सेट के पाइप में भी ईंट, पत्थर, बालू,गिट्टी भरकर उसे जाम कर दिया गया है। पीड़ितों ने घटना के लिखित तहरीर बैरिया पुलिस चौकी में दी है। पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...