प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाने के खरगपुर खास में लोनी नदी के पास पीपल के पेड़ के धार्मिक स्थल पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ कर सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद धार्मिक स्थल को ठीक कराया। शुक्रवार को सुबह विधि विधान से धार्मिक आयोजन भी किया गया। लीलापुर एसओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ के नीचे धार्मिक स्थल है जिसे किसी ने खंडित कर दिया था। उसे यथा स्थिति में कराया गया। अब गांव में शांति का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...