बलिया, मई 17 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में स्थित कालीमाता मंदिर में स्थापित पिंडी को गुरुवार की रात अराजकत्वों ने खंडित कर दिया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आक्रोशित लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। क्षेत्र के बहादुरपुर व पक्काकोट गांव के बीच काली माता का मंदिर स्थित है। आसपास के ग्रामीण यहां पूजा करने आते हैं। शुक्रवार की सुबह कुछ लोग पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित पिंडी टूटी हुई थी। लोगों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों में इसे लेकर आक्रोश दिखा। गांव के अजय कुमार सिंह उर्फ सुनील सिंह, मन्नू तिवारी ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। थाना प्रभार...