सोनभद्र, अप्रैल 20 -- बैनी, हिंदुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के टोला रामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार को सुबह ग्रामीणों ने डा भीमराव अम्बेडकर कि मूर्ति को खंडित देखा। धीरे धीरे यह ख़बर पुरे गांव क्षेत्र में पहुंची तो मौके पर भीड़ मौजूद होने लगी। आंबेडकर की खंडित मूर्ति देख लोग आक्रोश जताने लगे। इस जगह पर मूर्ति तोड़ने की यह तीसरी घटना है। आंबेडकर की मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही सीओ रणधीर कुमार मिश्र और रायपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ रणधीर कुमार मिश्रा ने लोगों को शांत कराते हुए कहा कि दूसरी मूर्ति मंगाई गई है।वहीं अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। अम्बेडकर समिति रामपुर के अध्यक्ष हरिनंदन ने बताया कि रात्रि में यह मूर्ति तोड़ी गई है। सुबह जब आस पास के लोगों का ध्यान गया तो ...