बस्ती, जून 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में एक बार फिर से आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है। इसको लेकर दलित संगठनों में आक्रोश है। मामला लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलराई के भरोहिया पुरवा का है। यहां पर स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजकतत्वों ने शनिवार रात खंड़ित कर दिया। इसकी जानकारी सुबह होने पर दलित संगठनों व आंबेडकर के अनुयाईयों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में लोग मौके पर जुटने लगे। सूचना पाकर एसओ लालगंज शशांक शेखर राय भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरे तरफ दलित समुदाय के लोग मौके पर धरना देने की रणनीति बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...