मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आईजी आरपी सिंह ने एसएसपी सोमेन बर्मा के साथ गुरुवार की रात पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। आगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने व अपने अपने इलाकों में सीओ व थानेदार को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। आईजी ने कहाकि होलिका दहन, होली व शब-ए-बरात को सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणरत रहेंगे। होलिका दहन स्थल व मिश्रित इलाकों का लगातार भ्रमण कर पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुए किसी भी प्रकार के विवाद/समस्या का तत्काल समाधान कराएं। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सभी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड ह...