सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- धनपतगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित शारदा सहायक नहर की पटरियां अराजकतत्वों के आवागमन के लिये मुफीद बनती जा रही हैं। जनपदीय सीमा होने के चलते आसानी से आपराधिकतत्व एक जनपद से दूसरे जनपद पहुंचकर खुद को सुरक्षित कर लेते हैं। सतहरी से लेकर सरैया भरथी पुल तक का इलाका शारदा सहायक नहरों की माइनर से होकर अयोध्या की सीमा में प्रवेश करता है। आपराधिक वारदातों के लिए कभी ये पटरियां संवेदनशील मानी जाती थी, जिस पर तत्कालीन चौकी पुलिस द्वारा बाकायदा एक बोर्ड लगाकर रात्रि में यात्रा न करने की नसीहत दी जाती थी। बीच मे हरौरा में पुलिस बूथ बनाकर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर अपराध रोकने का पुलिस ने प्रयास भी किया और कामयाबी भी मिली परन्तु इन दिनों हल्का दरोगा व सिपाहियो की गश्त व चेकिंग में लापरवाही आपराधिक तत्वों के हौसले बढ़ाने के लिये का...