अल्मोड़ा, फरवरी 12 -- अल्मोड़ा। नगर में अराजकतत्वों और नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे हर कोई परेशान है। बुधवार सुबह पुलिस ने पार्षद अमित साह की मांग पर झिझाड़ वार्ड सहित आसपास के मोहल्लों में गश्त की। लोगों से बात कर अराजकतत्वों के बारे में जानकारी जुटाई। लोगों ने बताया कि अराजकत्वों के आतंक से लोगों का अकेले में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह नशेड़ी उत्पात मचाते हैं। इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रभारी कोतवाल अजेंद्र प्रसाद ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...