बहराइच, जून 1 -- तेजवापुर, संवाददाता। राम गांव थाने के खसहा मोहम्मदपुर स्थित जय मां बागेश्वरी मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को खंडित किए जाने के दोषी अराजकतत्वों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है। इसको लेकर हिंदुत्ववादी संगठनों व श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश में है। मंदिर पुजारी ने अराजक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। रामगांव थाने के खसहा मोहम्मदपुर गांव स्थित मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मंदिर पुजारी नवीन अवस्थी ने बताया कि कुछ मूर्तियां आ गई है। जो मंदिर में वैसे ही रख दी गई है। प्रतिमाएं तभी स्थापित तभी होने देंगे। जब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...