फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- फिरोजाबाद। थाना अरांव क्षेत्र में घेर पर सो रहे एक अधेड़ की गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। टोडरपुर बोथरी निवासी ईश्वर दयाल (55) पुत्र बस्ती राम गुरुवार को अपने पिता के साथ घेर पर सो रहा था। उसके पिता भोर में खेत पर चले गए। उसी दौरान किसी ने ईश्वर दयाल की गर्दन दबाकर तथा गले पर धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता खेत से लौट कर आए तब घटना का पता चला। परिवार के अन्य सदस्य कुछ दूरी पर दूसरे मकान में रहते हैं। यहां पर पिता पुत्र ही रहते थे। हत्या की घटना का पता चलते ही उसके परिजन तथा गांव लोग एकत्रित हो गए। घटना को लेकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। परिवार को...