गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता अरहर दाल की कीमतें पिछले तीन साल में पहली बार 100 रुपये से नीचे पहुंच गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा अरहर दाल के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में पूरी तरह छूट के साथ कम डिमांड के चलते कीमतें थोक में 100 रुपये प्रति किलो से कम हैं। औसत क्वालिटी और उच्च क्वालिटी का दाल थोक में 89 से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रही है। बंपर आयात को देखते हुए थोक कारोबारी कीमतों में और गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। महेवा थोक मंडी में अरहर दाल 89 से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रही है। वहीं, बड़े ब्रांड पैकेट वाली अरहर दाल 115 से 135 रुपये किलो तक बेच रहे हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि सरकार ने दालों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आयात खोल दिया है। इसी क्रम में अरहर दाल के आयात के लिए ड्यूटी फ्री अवधि मार्च...