मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव के पास सड़क किनारे अरहर के खेत में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव चादर से ढक उस पर झाड़ फूस रख छुपाने का प्रयास किया गया था। मृत विवाहिता के पति ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर मृत विवाहिता के मायके पक्ष के लोग घर पर ताला बंद कर फरार हैं। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। अदलहाट थाना क्षेत्र के चंद्रताली गांव की 22 वर्षीय रेखा बिंद की शादी चार माह पूर्व अहरौरा के आनंदीपुर गांव में राजेश बिंद से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। देर शाम विवाहिता का शव रैपुरिया गांव स्थित सड़क किनारे अरहर के खेत में फेंका मिला। शव चादर से ढका और उस पर झाड़ फूस रखे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क...