लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और तकनीकी आदान-प्रदान को मजबूती देने के लिए हैदराबाद के इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रापिक्स (इक्रीसेट) तथा उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) मिलकर कार्य करेगा। इसके लिए दोनों संस्थाओं के बीच जल्द ही एमओयू करने पर सहमति बनी गई है। बुधवार को इक्रीसेट के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक एवं उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह के बीच हुई बैठक में प्रदेश में कृषि नवाचार, दलहन-तिलहन उत्पादन और अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। डॉ. पाठक और डॉ. सिंह के मध्य संपन्न बैठक में कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और तकनीकी आदान-प्रदान को मजबूती देने के लिए बनी सहमति में प्रस्तावित एमओयू के प्रथम चरण में तीन वर्षीय कार्य-योजना बनाकर प्रदेश के...