नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दाल भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। ज्यादातर भारतीयों के लिए ये प्रोटीन का सबसे जरूरी सोर्स है। खासतौर से वेजिटेरियन लोग अपनी डेली प्रोटीन रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए ज्यादातर दाल पर ही निर्भर हैं। लेकिन क्या दाल भी कभी जानलेवा हो सकती है? ये सवाल अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन एक केस सुनकर शायद आप अचंभे में पड़ जाएं। डॉक्टर अदितिज धमीजा ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि एक 24 साल के बॉडीबिल्डर के लिए दाल खाना कैसे जानलेवा साबित हो गया। डॉक्टर बताते हैं कि बॉडीबिल्डर के ब्रेन की नसें डैमेज हो गईं और उसे पैरालिसिस हो गया। डॉक्टर ने विस्तार में ये भी बताया है कि आखिर कौन सी गलती है, जो दाल को जानलेवा बना सकती है। आइए जानते हैं।कैसे पैरालिसिस का कारण बन सकती है दाल? डॉक्टर धमीजा बताते हैं कि अस्पताल में एक 24 साल का...