अंबेडकर नगर, मई 2 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक अयोध्या/अम्बेडकरनगर के निदेशक आनन्द जायसवाल के प्रयास से किसानों की मांग पर एक अरसे से बंद चल रही बी पैक्स समिति मदैनिया एक बार फिर से शुरू हो गई। किसानों को उर्वरक वितरण कर समिति का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में नया आयाम लिखा जा रहा है। सभी बी पैक्स समितियों की 10 लाख ऋण सीमा को बढ़ाकर 15 लाख कर दी गई है। सभी बी पैक्स समितियों पर सोलर लगाए जाने की योजना है। भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसानों के लिए प्रतिबद्ध है और सभी समितियां को क्रियान्वन करना सरकार की सोच का ही भाग है। इस दौरान आंकिक नीरज मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित गिरी, अरविंद उपाध्याय, अशोक गुप्त,...